Monday, January 26, 2026
Homeखबर स्तम्भविदाई समारोह कर सीओ सुनील कुमार को विदाई दी गई

विदाई समारोह कर सीओ सुनील कुमार को विदाई दी गई

देवीपुर प्रखंड कार्यालय में विदाई समारोह कर सीओ सुनील कुमार को विदाई दी गई इस अवसर पर देवीपुर नए बीडीओ विजय राकेश बरला ने कहा की स्थानांतरण एक प्रक्रिया है. पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपने कार्य के बदौलत छाप छोड़ते हैं, जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं. मौके पर नये  सीओ उज्जवल कुमार सोरेन को फूल-माला और बुके देकर स्वागत किया. वहीं पूर्व सीओ सुनील कुमार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं नये सीओ ने कहा की जनता और रैयतों के बीच कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. मौके पर  देवीपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह , सीआई अमरनाथ अमर, आंचल बड़ा बाबू मनोज देव ,एवं आंचल के कई कर्मी मौजूद थे. देवीपुर से अरविन्द कुमार यादव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular