लोहरदगा : अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को कुड़ू पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थ। थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ब्लाक मैदान में दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। इसमें कुड़ू थाना के सअनि सुकू सोरेन तथा लवकुश सिंह व पुलिस जवान शामिल थे। पुलिस टीम जैसे ही ब्लाक मैदान के समीप पहुंची अंधेरे में दो युवक नजर आए।
पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। पुलिस अधिकारियों तथा जवानों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों में कुड़ू थाना क्षेत्र के हमीदनगर निवासी एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा तथा लातेहार जिले के लातेहार थाना क्षेत्र के लेधपा गांव निवासी इस्लाम अंसारी को हिरासत में लिया गया ।जांच के क्रम में एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा के पास एक एक लोडेड छह राउंड का रिवाल्वर तथा इस्लाम अंसारी के पास से दो जिवित कारतुस बरामद किया गया।
थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा के उपर कुड़ू थाना में छह तथा लोहरदगा सदर थाना में एक मामला दर्ज हैं। इसके अलावा खूंटी जिले के मुरहू तथा लातेहार जिले के बालुमाथ में एक मामला दर्ज है। इसके अलावा इस्लाम अंसारी पर लोहरदगा जिले के जोबांग थाना में तीन मामला दर्ज है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया।