गिद्धौर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से माओवादी व टीएसपीसी के नाम से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा संवेदकों को लगातार धमकी दे रंगदारी वसूल रहे थे।इतना ही नहीं 29 नवंबर को थाना क्षेत्र के गांगपुर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बन रहे जलमिनर कार्य को बंद कर दिया था।जबकि मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया था।इस बाबत थाना में कांड संख्या 69/23 दर्ज कर मामले की अनुसंधान में पुलिस जुट गई थी।पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशन पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।अपराधी राजेश कुमार कुंदा थाना क्षेत्र के बरवाडी से गिरफ्तार कर लिया गया।अपराधी बरवाडीह के सचिंद्र यादव के पुत्र बताया जाता है।गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया गया।सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा टीएसपीसी व माओवादी के नाम से संवेदकों से रंगदारी की मांग कर रहे थे। जिससे संवेदक व ग्रामीण काफी दहसत में थे। पुलिस ने गांगपुर कांड का उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में प्रयोग में लाने वाले दो मोबाइल,संवेदको का मोबाइल नंबर लिखा चार प्रति में सूची भी जब्त किया है। जिसमें कई संदेदको का नाम व मोबाइल नंबर अंकित है।इस कांड में संदीगध अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी गुलाम सरवर,पत्थलगड़ा थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के साथ-साथ पुलिस के कई सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।