गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को दिव्यांग बच्चों के बीच उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में आयोजित की गई।शिविर में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के चिन्हित दिव्यांग बच्चों की दिव्यंगता से संबंधित जांच किया गया। दिव्यांग बच्चों की जांच भुवनेश्वर एएलआईएमसीओ के चिकित्सा डा. रंजन कुमार व डा. धनंजय महाराणा के द्वारा किया गया।शिविर में 50 बच्चों की दिव्यांगता से संबंधित जांच की गई।जबकि 20 बच्चों के बीच उपकरण का वितरण किया गया। बताया गया कि शेष बच्चों के बीच उपकरण का वितरण अगले सत्र में किया जाएगा। उपकरण का वितरण पंचायत के मुखिया के उपस्थिति में किया गया।मौके पर मुखिया डेगन गंझु, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार भारती,मुकेश कुमार साव,रिसोर्स शिक्षक अशोक कुमार,शीला कुमारी,प्रतिमा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।