Wednesday, December 4, 2024
Homeक्राइमदुर्गापूजा में तैनात रहेंगे 10 हजार जवान

दुर्गापूजा में तैनात रहेंगे 10 हजार जवान

रांची : झारखंड में दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर 10 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इसमें चार हजार 975 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे।\

बुधवार से राज्य के 24 जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती रहेगी। यह प्रतिनियुक्ति दुर्गापूजा समाप्ति 26 अक्टूबर तक रहेगी। जानकारी के अनुसार त्योहार को शांतिपूर्व संपन्न कराने के लिए सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। जिलों में प्रतिनियुक्त जवान दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, टियर गैस गन, एंटी रायट गन, वाटर कैनन और वज्र वाहन के साथ तैनात रहेगे। रांची, जमशदेपुर, हजारीबाग में बम निरोधक दस्ता की भी तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिहाज से जैप, आईआरबी, एसआईआरबी के कई कंपनी को तैनात किया गया है।

राज्य में पूजा पंडालो में विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। संवेदनशील पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे से असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाएगा। संवेदनशील पूजा पंडालों को चिह्नित कर कड़ी निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती की गई है।

साथ ही स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए सघन गश्ती और चेकिंग करने का निर्देश भी दिया गया है। इसके लिए अफवाहों से निपटने की भी खास तैयारी की गई है। सूचना तंत्र और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रहने की हिदायत दी गई है। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर सतर्कता बरती जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट डालकर, अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने का भी आदेश दिया गया है। सबसे अधिक फोर्स की तैनाती राजधानी रांची, धनबाद, जमशेदपुर,बोकारो सहित अन्य शहरों में की गई है।

वहीं दूसरी ओर राजधानी रांची में लगभग तीन हजार पुलिस वालों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। झारखंड पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने मंगलवार को बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular