CHATRA : मंगलवार को सिविल सर्जन सभागार में मलेरिया से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ( सी एच ओ) एवं बीटीटी उपस्थित थे.
प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ बी एन प्रसाद, तथा प्रशिक्षक के रूप में भी0बी0डी0 कंसलटेंट अभिमन्यु कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि मलेरिया की पहचान, रोकथाम एवं बचाव कैसे की जाए । उक्त प्रशिक्षण मे भी0बी0डी0 स्पेशलिस्ट राजदीप कुमार एफ एल ए प्रदीप कुमार डी0ई0ओ0 रंजीत कुमार उपस्थित थे.