रांची : विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा मंदिरों के कमेटियों पर किए जा रहे हैं हस्तक्षेप से हो रहे दुष्परिणामों को राज्यपाल से मिला कर अवगत कराया. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जिस प्रकार से मंदिरों में धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा है वह पूरी तरीके से राजनीतिक प्रेरित है. और न तो न्याय संगत है और न ही तर्कसंगत.
विश्व हिंदू परिषद ने राजपाल से इन विषयों पर अभिलंब संज्ञान लेने का आग्रह किया है. साथ ही कहा की राज्यपाल ने आश्वस्त किया है कि इस समस्याओं को लेकर हम तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस पर पहल करेंगे.