Tuesday, December 3, 2024
Homeखबर स्तम्भशहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

रांची : रांची में दुर्गा पूजा में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। शहर में 20 अक्टूबर से भारी वाहनों का प्रवेश चार दिनों के लिए बंद रहेगा। वहीं मेन रोड में शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। शाम चार से सुबह चार बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहन नहीं जा सकेंगे। पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड की ओर जानेवाली बड़ी गाड़ियां तिलता चौक, रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर जा सकेंगी।

हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा की ओर जानेवाली गाड़ियां रिंग रोड, तिलता चौक होते हुए जाएंगी। खूंटी की ओर से आनेवाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे। जमशेदपुर से आनेवाले भारी वाहनों का भी परिचालन रिंग रोड से होगा। जाम ना लगे इसके लिए 400 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular