Friday, July 4, 2025
Homeक्राइमसंस्कृत का इस्लामीकरण कर रही है बिहार सरकार : गिरिराज सिंह

संस्कृत का इस्लामीकरण कर रही है बिहार सरकार : गिरिराज सिंह

बेगूसराय : बिहार में चल रहे नवम वर्ग के संस्कृत विषय की परीक्षा में इस्लाम धर्म से संबंधित दस सवाल पूछे जाने को लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है। स्थानीय सांसद तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू और नीतीश बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाने और संस्कृत का इस्लामीकरण करना चाह रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा है कि अगर समय रहते हम सब नहीं जगे तो वह दिन दूर नहीं, जब सभी लोगों को नमाज पढ़ने जाना पड़ेगा। बिहार में संस्कृत की परीक्षा में इस्लाम से जुड़ा सवाल पूछा गया, वह चौंकाने वाला है। एक प्रश्नपत्र में दस सवाल इस्लाम से संबंधित पूछा गया है। संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष कहते हैं कि यह सिलेबस में है, संस्कृत के सिलेबस में इस्लाम कहां से आ गया।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सनातन संस्कृति इस्लामीकरण करने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। अगड़ा और पिछड़ा अगर एकजुट होकर विरोध नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में हर आदमी को नमाज पढ़ने जाना पड़ेगा। नमाज पढ़ना है तो नीतीश कुमार जाकर पढ़ लें, हमारे ऊपर इस तरह से प्रहार नहीं करें।

गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार संस्कृत का इस्लामीकरण कर रही है। हमलोग गांव-गांव जाकर संस्कृत के इस्लामीकरण का विरोध करेंगे। लोग हमारे संबंध में कहते हैं कि वे हिंदू मुसलमान की बात करते हैं। लेकिन गिरिराज हिंदू-मुसलमान नहीं करता है। हिंदु और सनातन धर्म पर प्रहार होगा तो शरीर में खून का एक बूंद रहने तक गिरिराज प्रहार करता रहेगा।

गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बात नीतीश कुमार और लालू प्रसाद अच्छी तरह से सुन लें कि दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन हो या शिवलिंग तोड़ने का मामला, इससे लग रहा है कि हम इस्लामिक स्टेट में रह रहे हैं। यह हिंदुओं का हिंदुस्तान है, पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं की हमारे धर्म एवं धार्मिक संस्थाओं पर कोई हमला करे तथा हम चुप बैठे रहें। हम इसका प्रतिकार करते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

RELATED ARTICLES

Most Popular