गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने दीप जलाकर उनके चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मौके पर रुचिता कुमारी,शगुन कुमारी,अंकिता कुमारी एवं दिवेश मिश्रा ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य ने कहा कि देश में कुछ ऐसे विलक्षण व्यक्तित्व के होते हैं जो नियति से दो-दो हाथ करते हुए अपने जीवन को पल्लवित पुष्पित करते हैं। सन 1857 ई•के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह ऐसे ही व्यक्तित्व के थे,जिन्होंने परंपरागत बेड़ियों में जकड़ी राजसत्ता को एक नया आयाम दिया। छापामार युद्ध शैली से उन्होंने अंग्रेजों के नाको में दम कर दिया था।उन्होंने अपने प्राण निछावर कर दिए पर अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, राजेंद्र लाल बरनवाल, रामकिशोर प्रसाद ,मनोज कुमार चौधरी,अरविंद त्रिवेदी एवं समस्त आचार्य दीदी का योगदान रहा।