Monday, January 26, 2026
Homeखबर स्तम्भलातेहार में टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर में सीआरपीएफ हवलदार की मौत

लातेहार में टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर में सीआरपीएफ हवलदार की मौत

लातेहार : जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड पर शनिवार को टेंपो और ट्रैक्टर की टक्कर में टेंपो पर सवार सीआरपीएफ के हवलदार राम भुवन सिंह यादव (44) की मौत हो गई। मृतक राम भुवन सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले थे। वर्तमान में लातेहार जिला मुख्यालय में स्थित सीआरपीएफ 214 बटालियन में कार्यरत थे।

पुलिस के अनुसार शनिवार को राम भुवन सिंह यादव छुट्टी लेकर घर जाने के लिए कैंप से निकले थे। वे ऑटो पर सवार होकर लातेहार रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ऑटो और एक ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। ट्रैक्टर पर गेहूं काटने वाली मशीन रखी हुई थी। टक्कर के दौरान मशीन का नुकीला हिस्सा टेंपो पर बैठे सीआरपीएफ के हवलदार के गर्दन में जा घुसी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।इसके बाद एसपी अंजनी अंजन, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular