Thursday, October 16, 2025
Homeखबर स्तम्भराहुल गांधी 20 अप्रैल को भागलपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद

राहुल गांधी 20 अप्रैल को भागलपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानि शुक्रवार को होना है कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे चरण के चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए बिहार आयेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार वे 20 अप्रैल को बिहार आएंगे।

इस बार के लोकसभा चुनाव में यह राहुल का पहला बिहार दौरा होगा। 20 अप्रैल को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में राहुल गांधी की चुनावी सभा होनी है। इस दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा को वोट देने की अपील जनता से करेंगे। बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह उनके साथ मंच साझा करेंगे।

आगामी 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में 5 सीटों पर लड़ाई है। इसमें तीन सीट भागलपुर,कटिहार और किशनगंज पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पूर्णिया की सीट पर पप्पू यादव ने निर्दलीय ताल ठोका है जो पहले ही अपने दल का विलय कांग्रेस में कर चुके हैं। ऐसे में राहुल का बिहार दौरा कांग्रेस पार्टी को लाभ पहुंचा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular