Friday, March 14, 2025
Homeखबर स्तम्भभंवरडीह में वर्षों से वासंतिक नवरात्र पूजा हो रही

भंवरडीह में वर्षों से वासंतिक नवरात्र पूजा हो रही

बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के भंवरडीह में रविवार को नवरात्री के छ्ठे दिन मां दुर्गा के छठा स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा आराधना की गई। पंडित वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने विधि विधान वा मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराया। पूजा शुरू होने से आसपास का माहौल भक्तिमय हो उठा है। नवरात्र के अनुष्ठान के मौके पर भगवती के 9 स्वरूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। बताया गया कि 76 वर्षों से यहां परम वैष्णवी मां की पूजा अर्चना हो रही है। ग्रामीणों ने बताया की पंडित स्वर्गीय हुबलाल पांडे ने संतानोत्पत्ति की कामना को लेकर भक्ति भाव के साथ वर्षों पहले मां भगवती की पूजा आराधना कर स्थापना की थी। मन्नत पूरा होने के बाद दुर्गा मंदिर आस्था और भक्ति का केंद्र बन गया। जिसके कारण आज भी दूरदराज से श्रद्धालु मन्नत मांगने के लिए मंदिर पहुंचते हैं। वासंती नवरात्र की परंपरा आज भी कायम है। यहां पूरी निष्ठा और दृढ़ विश्वास के साथ भगवती की आराधना की जाती है। अष्टमी के दिन मां भगवती की प्रतिमा के समक्ष सिंगार पूजा की जाती है। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। झारखंड के कई जिलों की अलावे बिहार से भी भक्त पूजन दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पूजा के सफल आयोजन को लेकर महेश पांडे महेंद्र पांडे दिगंबर पांडे उपेंद्र पांडे राजेंद्र पांडे प्रदीप पांडे सुरेंद्र पांडे अनिल पांडे आदि लोग लगे हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular