Thursday, October 16, 2025
Homeभारतउत्तर प्रदेशलोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी किया घोषणा पत्र

लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी किया घोषणा पत्र

– जातिगत जनगणना, किसानों को एमएसपी, ओपीएस बहाली समेत कई वादे

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को विजन डॉक्यूमेंट नाम से अपना घोषना पत्र जारी किया। इसमें जनता से कई वादे किए गए हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गांरटी और वर्ष 2025 तक जातिगत जनगणना कराने समेत कई वादे पार्टी ने किए हैं।

अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। अखिलेश ने बताया कि इसमें मीडिया की आजादी का अधिकार, जातिगत जनगणना का अधिकार, गरीबी से निकालने का अधिकार, 24 घंटे बिजली पाने का अधिकार, खेल प्रतिभाओं का अधिकार आदि जैसे कई अधिकारों को शामिल किया गया है।

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया विजन डॉक्यूमेंट

– सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
– ⁠2025 तक जाति आधारित जनगणना कराएंगे
– ⁠इसके आधार पर 2029 तक सभी को हिस्सेदारी
– ⁠2029 तक भूख से मुक्ति दिलाएंगे
– ⁠2029 तक गरीबों का पूर्ण उन्मूलन
– ⁠निजी क्षेत्र में सभी वर्गों को भागीदारी देंगे
– ⁠दूध समेत सभी फसलों की MSP देंगे
– ⁠कानून गारंटी के रूप में किसानों को MSP
– ⁠किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था मुफ्त
– ⁠किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे
– ⁠किसान आयोग का गठन किया जाएगा
– ⁠भूमिहीन किसानों को 5 हजार हर माह पेंशन
– ⁠हर 10 किमी पर एक मंडी की स्थापना
– ⁠गन्ना किसानों के लिए 10 हजार करोड़ का रोलिंग फंड
– ⁠पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करेंगे
– ⁠मनरेगा की मजदूरी 450 रुपए बढ़ाएंगे
– ⁠लड़कियों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
– ⁠अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे
– ⁠सेना में स्थाई भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगे
– ⁠शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम जारी करेंगे
– ⁠सभी रिक्त सरकारी नौकरियों को तत्काल भरेंगे
– ⁠लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू होगी
– ⁠हर राशनकार्ड धारक को 500 रुपए का मोबाइल डाटा देंगे
– ⁠शिक्षा का बजट GDP का 6 फीसदी किया जाएगा
– ⁠गरीब महिलाओं को हर माह 3000 रुपए पेंशन
– ⁠निजीकरण को बंद किया जाएगा
– ⁠श्रमिकों को 10 लाख का बीमा, 5000 मासिक पेंशन

HAMARA-ADHIKAR-MANIFESTO-9TH APRIL -REVISED

RELATED ARTICLES

Most Popular