Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भचैत नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में कलश स्थापित कर शक्ति की...

चैत नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में कलश स्थापित कर शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा आराधना की गई

गिरिडीह : चैत नवरात्र के प्रथम दिन मंगलवार को सिरसिया स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में कलश स्थापित कर शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा आराधना की गई। शहर के चैताली दुर्गा मंडप बड़ा चौक बड़की मैया दुर्गा मंडप कोलडीहा दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न जगह पर ब्राह्मणों द्वारा मां भगवती की आराधना कर कलश स्थापित किया गया। इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। बता दे की आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। अब अगले 9 दिनों तक मां भगवती के अलग-अलग रूपों की पूरा पूजा आराधना की जाएगी प्रथम दिन आज माता शैलपुत्री की आराधना की गई। नवरात्रि प्रारंभ होने के बाद हर और भक्ति भाव का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के भी विभिन्न दुर्गा मंडप में भी कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई और यह पूजा विजयादशमी तक चलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular