Saturday, December 21, 2024
Homeखबर स्तम्भमोतिहारी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 10 हजार का इनामी...

मोतिहारी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण : जिला पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में जिले के टाॅप 20 श्रेणी में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त अपराधी के केसरिया के रघुनाथपुर में होने की मिली गुप्त सूचना पर चकिया अनुमंडल के अतिरिक्त प्रभारी पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ एवं केसरिया थाना पुलिस ने रघुनाथपुर के समीप छापेमारी कर जिले के 10 हजार के ईनामी टॉप 20 श्रेणी के कुख्यात अपराधी केसरिया थाना क्षेत्र निवासी कृणाल राज उर्फ रूपेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार अपराधी केसरिया थाना के हत्याकांड व अनुसूचित जाति जनजाति कांड के एक मामले में वांछित था। इसके साथ ही उस हरियाणा के गुरूग्राम जिला के सोहना थाना में भी रंगदारी के मामले दर्ज है। इस संदर्भ में केसरिया थाना द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular