रांची : राजधानी रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं विधायक दल नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा एक संयुक्त प्रेस वार्ता संबोधित की गई. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से वर्तमान केंद्र सरकार एवं कांग्रेस सरकार के जनता के मूलभूत सुविधा को लेकर दी गई. गारंटी का समीक्षात्मक विषय बिंदु रखा गया एवं कांग्रेस के गारंटी कार्ड को लेकर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी रखी गई.
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कार्यक्रम के विषय में बताया कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से घर-घर जाकर कांग्रेस गारंटी कार्ड के तहत युवा न्याय नई न्याय किस न्याय श्रमिक न्याय हिस्सेदारी न्याय एवं किसान न्याय विभिन्न बिंदुओं पर कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसका शुरुआत आज की गई है.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गारंटी के विषय पर कहा कि गारंटी देशवासियों को कांग्रेस की ओर से दी जाती रही है और जो भी गारंटी कांग्रेस देता है उसे जनता के बीच पूरा करता है ना कि वर्तमान केंद्र सरकार की झूठी गारंटी की तरह.