बोकारो- विद्युत आपूर्ति शक्ति उपकेंद्र चास के 11केवी बाईपास फीडर, 11केवी चास फीडर तथा 11केवी रीगल फीडर में 15 दिनों तक 5 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। यह कटौती 2 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। मालूम हो कि आई0 से धर्मशाला चौक, टेलीडीह होते हुए चेक पोस्ट गरगा ब्रिज तक रोड चौड़ीकरण के कारण पोल शिफ्टिंग का कार्य होने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 5.00 से सुबह 10.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।ऑपरेटर हिमांशु कुमार के मुताबिक
इस कटौती के कारण चास के लगभग सभी इलाकों में आपूर्ति ठप कर दी गई है।उन्होंने बताया कि पोल शिफ्टिंग,तार बदलने का कार्य शुरू होने से कटौती शुरू की गई है,चास को आपूर्ति करने वाली बाईपास फीडर की लाइन काटी गई हैं।