बोकारो : बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत सिजुआ पंचायत के दामोदा में संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा तीन बरसों से संचालित हो रही आउटसोर्सिंग उत्खनन परियोजना आखिरकार बीसीसीएल के स्थानीय प्रबंधन के नकारात्मक एवं ढुलमुल रवैया के कारण बंदी के कगार पर पहुंच गई है आउटसोर्सिंग कम्पनी ने उत्पादन बंद करने की बात कही है।
पिछले 10 वर्षो से बंद दामोदा कोलयरी को खुलवाने के लिए स्थानीय ग्रामीण से लेकर जन प्रतिनिधि के अथक प्रयास के बाद संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड ठेका कंपनी अस्तित्व में आई जिसे परियोजना में उत्खनन का कार्य मिला था। जिसे कंपनी जैसे- तैसे तीन वर्षों तक संचालित भी की अंततः पूर्व की भांति स्थानीय प्रबंधक तथा प्रशासन की अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण उत्खनन परियोजना को बंद करने के लिए ठेका कंपनी विवस हो गई। संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के साइड इंचार्ज संदीप सिंह ने बताया कि प्रबंधक 6 महीने से जमीन का विवाद सुलझाने में असमर्थ रही है।
वही हमने लाभ से अधिक लागत पर कोयले का उत्पादन किया क्योंकि हमें भी आशा थी कि प्रबंधक जमीन की विवाद को सूलझा कर कंपनी को उत्खनन के लिए जमीन मुहैया करायेगी परंतु प्रबंधन की ढुलमुल रवैया तथा नकारात्मक सोच के कारण हमें उत्पादन बंद करना पड़ रहा है। वही इस ठेका कंपनी का काम ठप होने से बीसीसीएल को करोड़ों का नुकसान तो होगा ही स्थानीय लोगो के रोजगार भी छिन जाएगी जिससे सैकड़ो की संख्या में स्थानीय बेरोजगार हो जाएंगे। साथ ही झारखंड सरकार की रॉयल्टी की नुकसान होगा। इसपर अभी बी सी सी एल के अधिकारी किसी भी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे है उनकी प्रतिक्रिया मिलते ही हम आपको उससे भी अवगत कराएंगे।