गिरिडीह : तंजीम अहले सुन्नत की ओर से टाउन हॉल में शुक्रवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में पर्यटक खेल कूद मंत्री हफीजूल हसन, राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद विधायक सुदीब्य कुमार सोनू समेत कई गणमान्य और सैकड़ो की संख्या में रोजेदार मौजूद रहें। इस दौरान सभी लोगों ने सामूहिक इफ्तार पार्टी का लुफ्त उठाया। इस बाबत मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि तीसरे रोजे के दौरान गिरिडीह के इस सामूहिक इफ्तार पार्टी में सम्मिलित होने का मौका मिला। कहा की यह वर्षों से चली आ रही परंपरा है। विधायक सोनू ने कहा कि आज के इस सामूहिक इफ्तार पार्टी में शांति भाईचारा बना रहे इसकी कामना की गई। मौके पर टुंडी विधायक मधुरा महतो ,संजय सिंह , रॉकी सिंह , इरशाद अहमद वारिश, पल्टन मिया ,छोटू सेनापति ,बसंत महतो ,रूपेश रजक ,संजय सिंह , सतीश केडिया,मदन विश्वकर्मा ,पांडेय यादव,राजेश सिन्हा,शेफ अली गुड्डू ,औबेदुल्ला ,तूफान , प्रदिन अहमद , इम्माउदीन , महमूद अली खान,सन्नी खान समेत कई लोग शामिल थे।