बोकारो- सगे भाई ने किया अपने छोटे भाई पर लोहे के रड से जानलेवा हमला.हमले में कुंडल तिवारी नामक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया.घटना पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के चापाटांड गांव की है.जख्मी कुंडल तिवारी ने बताया कि उनकी पत्नी तथा भौजाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई.इसके बाद मामला शांत हो गया लेकिन शाम को बड़े भाई ने जब पिता को टारगेट कर हमला करना चाहा तो कुंडल तिवारी ने विरोध किया बड़े भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर लोहे के रड से सिर पर वार कर दिया.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.