Saturday, December 21, 2024
Homeक्राइमरायसेनः डीजल टैंकर में लगी आग, चालक और मजदूर भागे

रायसेनः डीजल टैंकर में लगी आग, चालक और मजदूर भागे

रायसेन : जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र में पास शनिवार की रात एक डीजल टैंकर में आग लग गई। हादसा सागर रोड पर खिरिया गांव में हुआ। यहां रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार के प्लांट पर डीजल लेकर आए टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। टैंकर चालक और उसके सहयोगी समेत वहां मौजूद मजदूर खतरा देख दूर भागे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि तीन दमकलों की मदद से काफी देर में उसे नियंत्रित किया जा सका।

जानकारी के अनुसार, बेगमगंज थानांतर्गत सागर रोड पर ग्राम खिरिया स्थित रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार के प्लांट पर शनिवार को रात साढ़े नौ बजे के करीब डीजल लेकर आए टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। यह देखकर चालक समेत वहां पर मौजूद स्टाफ खतरा देखकर भाग खड़े हुए। राहतगढ़ सहित बेगमगंज की दो दमकलों ने पहुंचकर बामुश्किल आग को नियंत्रित किया। आग इतनी भीषण थी कि टैंकर बीच में से पिचक गया है। आग की तपिश दूर-दूर तक महसूस हो रही थी। जिसके कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular