बोकारो जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करने हेतु घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ललपनिया, महुआटांड़ ,जागेश्वर बिहार, दनिया ,डुमरा ,रहवान आदि क्षेत्र सहित उपरोक्त सभी मतदान केंद्रों एवं कलस्टरो का भौतिक रूप से निरीक्षण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित सभी थाना प्रभारी सभी पुलिस निरीक्षक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भय मुक्त होकर अपना मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थानीय बच्चों के बीच टॉफी का भी वितरण किया गया ।