IND vs NZ World Cup 2023 – भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रन के स्कोर पर समेट दिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में तेज शुरुआत की है। रोहित शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, गिल संभलकर खेल रहे हैं। 9ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन है। वर्ल्ड कप 2023 का आज अपना पहले मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किया है। ये मैच धर्मशाला में खैला जा रहा है।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाए। इन्होंने 130 रन की पारी खेली।वहीं रचिन रवींद्र ने 75 रन बनाया तो ग्लेन फिलिप्स ने 23 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने जो कि 17 रन बनाया बाकी कोई भी खेलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू ना सका। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।