गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन कबिस्तान के समीप अनियंत्रित हाइवा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जसमे दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।सुनसान जगह का लाभ उठा कर हाइवा फरार होने में कामयाब हो गया।घायलों में थाना क्षेत्र के घटेरी गांव के मो.तौफीक व मो. हफीज बताया जा रहा है।बताया जाता है कि रविवार को दोनो युवक चतरा जा रहा था।इसी क्रम में चतरा की ओर से आ रहा हाइवा वाहन ने चकमा दे दिया।जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।घटना में एक बाइक सवार का पैर टूट गाय।जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गाया। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है।