Monday, January 26, 2026
Homeखबर स्तम्भरक्तदान को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

रक्तदान को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

चतरा : रेड क्रॉस सोसाइटी चतरा के तत्वावधान में इटखोरी एवं मयुरहंड़ प्रखंड में रक्तदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह शिविर इतखोरी के रेकी एवं म्यूरहंद प्रखंड के पेटाडेरी गांव में चलाया गया। बताते चलें कि जिले में बढ़ते थैलीसीमिया मरीजों की संख्या और उन मरीजों को रक्त मुहैया कराने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में उपस्थित रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक ने कहा कि रक्तदान महादान है। क्योंकि अगर हमारे दिए गए रक्त से किसी की जान बचती है तो हमें अपना रक्त देकर उसकी जान जरूर बचानी चाहिए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को रक्तदान से होने वाले लाभ से भी उन्होंने अवगत कराया। मौके पर उपस्थित ग्रामिणों ने भी समय आने पर रक्तदान करने का भरोसा दिलाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular