Saturday, March 15, 2025
Homeखबर स्तम्भमहाशिवरात्रि के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया

महाशिवरात्रि के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया

भुरकुंडा : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुंदर नगर पंचायत मे 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया गया| वहीं दूसरे दिन जागरण का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव, बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी उपस्थित रहे। सबसे पहले रोशन वाला चौधरी  फीता काटकर जागरण का उद्घाटन किया। उसके बाद मां भगवती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। मुख्य रूप से आजसू पार्टी के पतरातु प्रखंड (कोसा अध्यक्ष) सा सुंदर नगर पंचायत के मुखिया ब्यास पांडे, आजसू केंद्र सदस्य इमरोज खान, आजसू पार्टी प्रखंड (उप अध्यक्ष) नंद किशोर ठाकुर, सुंदर नगर पंचायत समिति रोहित सोनी, सुनील साव, दीपक खरवार,विकास,संतोष, छोटू सोनी, शंकर डे, रौनक उपस्थित रहे। सबसे पहले कार्यक्रम गणेश वंदना से की गई।वही लोग रात भर जागरण में नचते गाते नजर आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular