Homeखबर स्तम्भमहाशिवरात्रि के अवसर पर दुखहरण महादेव मंदिर में आस्था का जनसैलाब
महाशिवरात्रि के अवसर पर दुखहरण महादेव मंदिर में आस्था का जनसैलाब
गिरिडीह : महाशिवरात्रि के अवसर पर टुंडी रोड स्थित दुखहरण महादेव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला। अहले सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्त पहुंचने लगे थे। भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे इस दौरान सभी शिव मंदिर हर हर महादेव के जयकारे से गूंजयमान रहा।

शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर झण्डा मैदान स्थित पुराना जेल परिसर मंदिर सिरसिया स्थित कालिका कुंज शिव मंदिर शास्त्री नगर स्थित नागेश्वर मंदिर बस स्टैंड रोड स्थित शिव मंदिर कचहरी स्थित पंच मंदिर कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर बड़ा चौक बरमसिया बरमसिया श्री मृत्युंजय महादेव मंदिर,दीनदयाल शिव घाट मंदिरस्थित शिव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। भक्त दूध जल गंगाजल मधु घी आदि से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया इसके बाद जनेऊ वस्त्र फूल बेलपत्र प्रसाद समेत नाना प्रकार के समाग्री अर्पण किया। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय से भरा रहा।