Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भगिद्धौर प्रखंड में वालीबॉल ,हॉकी एवं एथलेटिक्स डे बोर्डिंग प्रशिक्षण हेतु...

गिद्धौर प्रखंड में वालीबॉल ,हॉकी एवं एथलेटिक्स डे बोर्डिंग प्रशिक्षण हेतु किया गया चयन

गिद्धौर : पर्यटन कला एवं संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में वॉलीबॉल डे बोर्डिंग प्रशिक्षण के लिए लगभग 85 बच्चों का चयन किया गया| जबकि गिद्धौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में  लगभग 170 छात्राओं तथा 155 छात्र का हॉकी एवं एथलेटिक्स डे बोर्डिंग प्रशिक्षण के लिए चयन प्रक्रिया विधिवत ढंग से संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम में बैटरी टेस्ट के तहत ऊंचाई की माप, वजन की माप, बॉल थ्रो ,फ्लैक्सिबिलिटी टेस्ट, शटल रन ,वर्टिकल जंप , स्टैंडिंग जंप, 30 मी दौड़ , 800 मीटर की दौड़ कराया गया।साथ ही साथ हॉकी स्किल टेस्ट में ट्रैवलिंग पासिंग एवं बॉल शोर्ट तथा वॉलीबॉल स्किल टेस्ट के तहत सर्विसिंग एवं बाल पास के तहत  चयन किया गया।इस चयन प्रक्रिया में 8 वर्ष से 12 वर्ष  के बच्चों ने भाग लिया जिसके तहत प्रस्तावित डे बोर्डिंग सेंटर से लगभग 5 किलोमीटर के अंदर आने वाले सरकारी विद्यालय एवं कई निजी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।चयन प्रक्रिया में तकनीकी सहायक के रूप में  जिला खेल समन्वयक  पूजा उरांव, फुटबॉल कोच  वासुदेव उरांव, शारीरिक शिक्षक अबोध राम ,दीपक कुमार ,जितेंद्र कुमार यादव एवं मुकेश कुमार थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल कार्यालय से लालू कुमार एवं चतरा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री प्रेम राणा का सहयोग काफी सराहनीय रहा|

RELATED ARTICLES

Most Popular