चतरा के कुन्दा थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव में एक युवती ने विषपान कर आत्महत्या कर लिया। घटना में मृतक युवती की पहचान गांव के अशोक गंझू के पुत्री हिरामणी कुमारी के रूप में की गई। घटना को लेकर बताया गया कि मृतक युवती के पिता खेती किसानी का काम करते हैं,जिसको लेकर घर के खेतों में लगे प्याज और करेले सहित अन्य फसलों में छिड़कने के लिए कीटनाशक दवाओं को अपने घर में लाकर रखा था। जिसे युवती ने पी लिया,जिससे उसकी मौत हुई है। हालांकि युवती ने किस कारण से विषपान किया इसका कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस युवती के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।