गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के सभागार में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हो गया।प्रशिक्षण ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा ग्राम पंचायत स्तर पर विकास के कार्यों में वार्ड सदस्यों की भूमिका अहम है। विकास के कार्यों में सहयोग के साथ-साथ ग्राम पंचायत के अधिकारों को लेकर वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षित होना अति आवश्यक है। वार्ड सदस्यों को पंचायत के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दल में व्याख्याता प्रशिक्षक प्रकाश राणा,सुभाष जगने,सुरेश प्रसाद राणा व अमित कुमार उपस्थित थे।सभी जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत की व्यवस्था, उसका संचालन, योजनाओं का क्रियान्वयन, गुणवत्ता का ध्यान,सामाजिक अंकेक्षण आदि पर विस्तृत जानकारी दिया जाएगा।प्रशिक्षण में गिद्धौर उपमुखिया मंजू देवी,वार्ड सदस्य अमीर दांगी, मुसाफिर कुमार कुशवाहा, इंद्रजीत दांगी,ममता कुमारी सहित दर्जनों वार्ड सदस्य उपस्थित थे।