Thursday, March 13, 2025
Homeखबर स्तम्भतकनीकी विभाग की बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने समय पर काम...

तकनीकी विभाग की बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश

उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.  उन्होंने तकनीकी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक में मुख्य रूप से सभी तकनीकी विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं लंबित कार्यों की स्थिति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा, नगर परिषद चतरा, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा एवं अन्य तकनीकी विभागों के संपूर्ण कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.  योजनाओं को समय पर पूरा नहीं करने वाले लापरवाह संवेदकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें।  सुरक्षा की दृष्टि से भेड़ी फार्म में सीसीटीवी लगाने समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं बहाल करें.  ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.  जिले के प्रस्तावित पर्यटन स्थलों पर कंक्रीट बेंच डेस्क का निर्माण कराने का भी निर्देश दिया गया.

बैठक में चतरा नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा कर आरसीसी नाली निर्माण, मोबाइल टॉयलेट, पीसीसी पथ निर्माण, नईकी तालाब में बेंच डेस्क का निर्माण समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.  पर्व त्योहार के मद्देनजर विनय भारती पार्क सहित जिले के बाजार क्षेत्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित करें।  पशुमेला में कूड़ेदान के साथ-साथ सफाई बोर्ड लगाने और मेले के कारण खिलाड़ियों के लिए बने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गंदगी न फैले।

बैठक में सिविल सर्जन चतरा को निर्देश दिया गया कि त्योहार के मद्देनजर सभी स्वास्थ्य केंद्रों/स्वास्थ्य उप केंद्रों के सभी चिकित्सा पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार अपने चिकित्सा केंद्रों पर उपलब्ध रहें और आने वाले मरीजों का इलाज समय पर अस्पताल में करें.

उक्त अवसर पर डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चतरा बिनीता कुमारी सहित सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular