देवीपुर प्रखंड कार्यालय में विदाई समारोह कर सीओ सुनील कुमार को विदाई दी गई इस अवसर पर देवीपुर नए बीडीओ विजय राकेश बरला ने कहा की स्थानांतरण एक प्रक्रिया है. पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपने कार्य के बदौलत छाप छोड़ते हैं, जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं. मौके पर नये सीओ उज्जवल कुमार सोरेन को फूल-माला और बुके देकर स्वागत किया. वहीं पूर्व सीओ सुनील कुमार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं नये सीओ ने कहा की जनता और रैयतों के बीच कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. मौके पर देवीपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह , सीआई अमरनाथ अमर, आंचल बड़ा बाबू मनोज देव ,एवं आंचल के कई कर्मी मौजूद थे. देवीपुर से अरविन्द कुमार यादव की रिपोर्ट