Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भएक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गिरिडीह : माहुरी छात्रावास भंडारीडीह प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ो मरीजो के स्वास्थ्य की जांच किया गया । इस दौरान स्वास रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर समेत लग्स, थायराइड, कोलेस्ट्रोल,मिर्गी,फालिज,तनाव,निराशा,आदि से संबंधित बीमारियों का जांच किया गया। साथ ही ब्लड का भी जांच निशुल्क किया गया। शिविर में सभी मरीजो के लिए निःशुल्क दवा भी वितरण किया गया।  महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने  बताया की आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन जारी रहेगा। ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलता रहे। कहा की जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहा हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर का जांच करवाना ज़रूरी है। संजय कंधवे ने आयोजित निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ जांच शिविर में अपना योगदान देते हुए कहा कि समाज की एक अच्छी पहल है और आने वाले दिनों में ऐसा शिविर लगता ही रहेगा। आविष्कार डायग्नोस्टिक की ओर से निःशुल्क खून आदि का जांच किया गया। यहां रोटरी नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निशुल्क आखों की जांच की गई। शिविर में डॉक्टर दिनेश भदानी धनबाद, डॉक्टर विकास माथुर, डॉक्टर दीपक प्रकाश,डाक्टर विपिन कुमार गिरिडीह, डाक्टर विकास तरवे ने अपना समय दिया। मौके पर अनिल गुप्ता,राजेंद्र तरवे,उमा शंकर चरण पहाड़ी, परदीप कुमार,अनुज सेठ,केंद्रीय नवयुवक समिति के संजीत तरवे,हरिमोहन कंधवे अनुज सेठ आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular