रांची : कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बीजेपी पर बोला हमला कहा कांग्रेस पार्टी चाहे केंद्र में रही हो या किसी राज्य में वो जल जंगल और जमीन की आवाज उठा रही है. खासकर झारखंड के परिपेक्ष में कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो इस प्रदेश के आदिवासी मूलवासी के जल जंगल जमीन का मामला उठाती है. इसी का परिणाम रहा है कि केंद्र सरकार में जब भी कांग्रेस रही तो पेसा कानून, वन अधिकार पट्टा, फॉरेस्ट अधिनियम कांग्रेस पार्टी के द्वारा ही दिया गया है.
राज्य बनने के बाद कांग्रेस पार्टी राज्य के लिए लगातार संघर्ष करती रही है जमीन के मामले में बीजेपी को और उनके नेताओं को अपने संकुचित दायरे से बाहर आने की जरूरत है. कांग्रेस सेवा का काम करती है भाजपा सिर्फ सत्ता के लालच में राजनीति करती है यहां जो जमीन का मामला है और जिस तरीके से जमीन को सादा हुकुमनामा या फिर फर्जी कागजात बनाकर रैयतों को बेदखल किया जा रहा है. पूरे मामले को लेकर जांच करना चाहिए भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं सीमालिया मौजा में 23 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन को सहकारी समिति के नाम से कर लिया गया उनके संरक्षक कौन है.
कांके के मलसरेंग में सरना स्थल के कब्जा करने वाले कौन हैं. अरगोड़ा के बढ़ा घाघरा में किसने कब्ज़ा किया कांके रोड में जो गोलाबारी हुआ है उसमें बीजेपी के लोग इंवॉल्व है या नहीं नामकुम में सुशीला देवी की जमीन को भाजपा के लोगों ने कब्जा किया कि नहीं यह जवाब चाहिए, ओरामंझी में दो बड़े तालाब किसने कब्ज़ा किया।