टंडवा: थाना क्षेत्र के सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ पर स्थित किशनपुर मोड़ के समीप रविवार की रात्रि करीब बारह बजे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सड़क के छोर पर खड़े पेड़ में जोरदार टक्कर मारी दिया।
इस घटना में ट्रक के चालक बिहार के गया जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिंदूगढ़ गांव निवासी पप्पु कुमार के रूप में की गई। घटना को लेकर बताया गया कि चालक ट्रक में लोग कोयले को तिलैया में खाली कर टंडवा लौट रहा था।
इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क के छोर में खड़े सूखे पेड़ में जोरदार टक्कर मारी दिया जिससे चालक की मौत हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टंडवा थाना पुलिस की टीम ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
