Monday, December 23, 2024
Homeखबर स्तम्भइंस्टाग्राम पर फोटो डालने और कमेंट करने को लेकर छात्रों के बीच...

इंस्टाग्राम पर फोटो डालने और कमेंट करने को लेकर छात्रों के बीच मारपीट

गिरिडीह : इंस्टाग्राम पर फोटो डालने और कमेंट में गाली ग्लोज़ लिखने को लेकर बुधवार को कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक छात्र घायल हो गया। घायल आठवीं क्लास का छात्र मो. दानिश आलम है। घायल छात्र का इलाज  सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया की दानिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे मंगलवार को एक फोटो डाला था। जिसमे इसके स्कूल के 9 वी क्लास के बदडीहा निवासी छात्र करण कुमार और कोलडीहा निवासी अंशु कुमार ने गंदी गंदी गालियाँ कमेंट किया। इसी बात को लेकर दानिस ने स्कूल में उन लोगो से गाली देने का कारण पूछा तो स्कूल की छुट्टी होते ही उन लोगों ने स्कूल के बाहर इसके साथ मार पीट किया। इस दौरान लोहे के कड़े से इसके सर पर चोट लगने से गहरा ज़ख़्म हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से झगड़े को शांत करवाया गया। फिर घायल के परिजन को बुलवाया गया। परिजनो ने नगर थाना मे आवेदन देकर इसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular