Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भस्नेहदीप वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच बांटी खुशियां

स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच बांटी खुशियां

गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर के नगर मंत्री समीर दीप  के जन्मदिन के अवसर पर प्रो विनीता कुमारी एवं नगर की पूरी टीम ने वृद्धजनों के बीच आशीर्वाद लेकर केक काटा एवं मिठाई,फल, नमकीन वितरण किया गया। प्रो विनीता ने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति तक जो जरुरतमंद लोग हैं उनके बीच सेवा कार्य करना और खुशियां बांटना ही हमारा लक्ष्य है । मौके पर नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, महामंत्री सिंकु सिन्हा,अमित आर्या,नीलू सिन्हा,पवन कंधवे, सावित्री भारती,संजय साहु, वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता,शुभ दीप,कौशल पांडेय,चंदन, विक्की पासवान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular