देवीपुर प्रखंड नव पदस्थापित बीडीओ विजय राकेश बरला ने बुधवार को देवीपुर प्रखंड कार्यालय में निवर्तमान बीडीओ अभय कुमार से बीडीओ का प्रभार ग्रहण किया. बीडीओ अभय कुमार ने उन्हें देवीपुर प्रखंड निवर्तमान बीडीओ ने विजय राकेश बरला का प्रखंड कार्यालय में स्वागत भी किया. मौके पर मौजूद देवीपुर अंचलाधिकारी सुनील कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने भी विजय राकेश बरला का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर सीडीपीओ सरिता भारती, बीपीओ विवेक कुमार प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी, बाल विकास परियोजना कर्मों के अलावा कोई कर्मी उपस्थित थे.