Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भसात साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सात साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गिरिडीह : टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों को ठगने वाला सात साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को डीसी ऑफिस स्थित अपने कार्यालय से एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड, दो बाइक समेत अन्य समान बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार साइबर अपराधी में संजीव कुमार, कुंदन कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार गुप्ता, सगीर अंसारी, जावेद अंसारी, साजिद अंसारी और अजीत कुमार शामिल है। गिरफ्तार आरोपी में दो गिरिडीह जिले के और बाकी पांच देवघर जिले के हैं।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के धारकों को ऑनलाइन डिटेल निकाल कर आम लोगों को कॉल कर उन्हें झांसे में लेकर ठगी करने का करता था। कहा की प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी की अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंपुर गांव में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को ठगी करने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कारवाई की गई।टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्याम बाबू राठौर, रोशन कुमार, सावन कुमार साहू, संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, आशुतोष रंजन को शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular