Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची के बरियातू थाना क्षेत्र से नशीले दवाई बेचने वाला दो लोगों...

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र से नशीले दवाई बेचने वाला दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र से नशीले दवाई बेचने वाला दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लगातार नशीले दवाई बेचने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी।जिसको लेकर छापेमारी की गई  और प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री करने के आरोप में दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े।पुलिस के द्वारा की गई कारवाई में पहली बार रांची से नशीली दवा नाईट्रोजेपाम बरामद की गई है।साथ ही अन्य कई नशीले दवाई ,एक मोबाइल फोन,

कोरेक्स का 6 बोतल,खाली कोरेक्स का 28 बोतल,एक मोटर साईकिल,नाईट्रोजेपाम की 78 गोलियां और लगभग 11 हजार रुपए नगद बरामद किए गए।गिरफ्तार अभियुक्त में मो० नईम खाना और रविश कुमार शामिल है।वहीं पिछले तीन महीने में 45 नशे के कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular