च़तरा : सिविल सर्जन च़तरा सभागार में भी बी डी कंसलटेंट अभिमन्यु कुमार जिला मलेरिया कार्यालय की अध्यक्षता में जिले के सभी एमटीएस एवं एम पी डब्ल्यू का प्रशिक्षण दिया गया ।
भीडी कंसल्टेंट द्वारा सभी एमटीएस से एमएमडीपी 2023 वितरण की अध्यतन रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया तथा नए फाइलेरिया रोगी की सूची बनाने का आदेश दिया गया । डेंगू तथा मलेरिया मरीजों को समुचित इलाज अपने निगरानी में करने का आदेश दिया गया । प्रशिक्षण में भीवीडी कंसलटेंट अभिमन्यु कुमार , एमटीएस गुलाम सरवर तथा सभी एमटीएस और सभी एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे ।