Homeखबर स्तम्भगिरिडीह में 25000हजार दीपो से भव्य श्री रामज्योति दीपोत्सव मनाया जाएगा
गिरिडीह में 25000हजार दीपो से भव्य श्री रामज्योति दीपोत्सव मनाया जाएगा
गिरिडीह : पिछले 500 वर्षों से प्रतीक्षारत सनातन धर्म के सबसे बड़े आराध्य प्रभु श्रीरामलला के अयोध्या में भव्य श्रीराम राममंदिर के निर्माण एवम प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर दिनांक 22/01/2024 को श्री राम ज्योति दीपोषत्व समिति के संजोयक निर्भय कुमार शाहाबादी ने समस्त झारखंड वासियो के साथ साथ गिरिडीह वासियो हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा की इस अवसर पर झंडा मैदान गिरिडीह में 25000(पच्चीस हजार) दीपो से भव्य श्री रामज्योति दीपोत्सव मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आप सभी रामभक्तों से आह्वाहन करते हैं इस पावन बेला पर हज़ारों की संख्या में 3 बजे अपराह्न में पहुँचे और इस दीपोषत्व मे दीप जला कर प्रभु श्रीराम के चरणों मे समर्पित करे।इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष महादेव दुबे,ज़िला महामंत्री सुभाष सिन्हा,के साथ श्री राम ज्योति दीपोषत्व समिति के सदस्य संजय सिंह,मोती लाल उपाध्याय,उत्तम लाला,कन्हैया ओझा,अनूप सिन्हा,दीपक स्वर्णकार,बीरेंद्र वर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,अशोक सिंह,गोबिंद तुरी,प्रकाश दास,अजय पाठक,सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।