Wednesday, August 27, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची के सूचना भवन में ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय सचिव के...

रांची के सूचना भवन में ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय सचिव के द्वारा एक प्रेस वार्ता संबोधित की गई

राजधानी रांची के सूचना भवन में ग्रामीण विकास विभाग के विभागीय सचिव के द्वारा एक प्रेस वार्ता संबोधित की गई | इस प्रेस वार्ता के माध्यम से  विभागीय सचिव चंद्रशेखर ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 911 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है। पिछले 4 वर्षों की बात की जाए तो मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 47% से अधिक रही है। राज्य में पेड़ लगाओ पैसे कमाओ योजना के तहत कार्बन उत्सर्जन करने वाली कंपनियां पेड़ के मालिक को पैसे का भुगतान करेंगी।

मनरेगा के तहत खेल संरचना के विकास के तहत वीर शहीद पोटो को खेल विकास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत गांव में खेल का मैदान का निर्माण कराया जा रहा है राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का भी बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। लक्ष्य के अनुरूप अब तक 98% आवास निर्माण किया गया है। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना की औपचारिक शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 23 जनवरी को खूंटी जिले से करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular