Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भउड़ीसा क़े राज्यपाल रधुवर दास रांची पहुचे

उड़ीसा क़े राज्यपाल रधुवर दास रांची पहुचे

रांची : उड़ीसा क़े महामहिम राज्यपाल रधुवर दास रांची पहुचे | वह सेवा विमान से रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पहुंचे | जहाँ कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया | वहीं राज्यपाल रधुवर दास ने राम मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा की कई सालो से इस दिन का हम देशवाशी इंतजार कर रहें थे | आज वो घड़ी आ गई हैं ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात हैं |

बता दें, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास को झारखंड में राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है उनके राज्य की राजधानी में आगमन को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग ने जिला डीसी और सीनियर एसपी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है |

RELATED ARTICLES

Most Popular