Sunday, December 22, 2024
Homeखबर स्तम्भइंडियन हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की एक बैठक आहूत की गई

इंडियन हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की एक बैठक आहूत की गई

गिरिडीह : भंडारीडीह स्थित इंडियन हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन कार्यालय में बुधवार को एक बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार घाटी रीजनल कोऑर्डिनेटर कासिम अंसारी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दुर्गा शर्मा मौजूद थे। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्टेट कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार ने बताया कि झारखंड के हर जिलों में एक सर्वे का कार्यक्रम चल रहा है इस सर्वे कार्यक्रम के माध्यम से एक आंकड़ा तैयार किया जा रहा है कि कितने लोग लोन लेकर स्वरोजगार कर सकते हैं। दिलीप कुमार ने बताया कि वैसी महिलाएं जो स्वरोजगार करना चाहती है उन महिलाओ को आसान किस्तों पर जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। बताया गया कि बैंक से मिले पैसे से महिलाएं व्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो सकती है। बताया गया कि यह आंकड़ा कंपनी को उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद कंपनी के कर्मी वैसी महिलाओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें लोन उपलब्ध कराएगी। मौके पर अरमान अली मंजू वर्मा सुमंती गायत्री नीतू कुमारी ऋषीणता हेंब्रम सुनील वर्मा सहित सहित सभी प्रखंड कोऑर्डिनेटर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular