Sunday, December 22, 2024
Homeखबर स्तम्भदो पक्ष की लड़ाई में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला

दो पक्ष की लड़ाई में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला

गिरिडीह : कचहरी रोड में बुधवार को दो पक्ष की लड़ाई में काफ़ी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान सास ने दामाद का जमकर पिटाई की। हाई वोल्टेज ड्रामा दोनों पक्ष की ओर से लगभग 1 घंटे तक चला इस कारण सड़कों की दोनों और जाम की समस्या उत्पन्न हो गए और काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। मामले की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के लिए नगर थाना ले गई। बताया गया कि पति-पत्नी का झगड़ा का मामला फैमली कोर्ट में चल रहा था आज उसकी तारीख थी। इस बाबत पुलिस लाइन के प्रदीप चौधरी ने बताया कि मुख्य रूप से बिहार के गया जिला निवासी कुंदन चौधरी पैसे से दरोगा है बताया कि 3 साल पहले कुंदन चौधरी की शादी जमुआ के लताकी गांव में हुआ था। बताया गया कि ससुराल वालों ने कुंदन चौधरी को जगह जमीन सब कुछ दिया इसके बाद उसने दूसरी शादी कर लिया और अपनी पत्नी को छोड़ दिया जिसके बाद पत्नी ने गिरिडीह फैमिली कोर्ट में केस दर्ज किया आज उसकी तारीख थी उसको लेकर दोनों पक्ष के लोग कोर्ट में पहुंचे हुए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular