Wednesday, August 27, 2025
Homeखबर स्तम्भरोड सेफ्टी ऑफिसर ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया

रोड सेफ्टी ऑफिसर ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया

गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को सदर प्रखंड परिसर  से प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक अंचल अधिकारी मोहम्मद असलम रोड सेफ्टी ऑफिसर मोहम्मद आबिद और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। बताया गया कि भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह घोषित किया गया है। इस 1 महीने के समय में जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों और पंचायत तक पहुंचकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करेगी साथ ही यातायात नियमों की जानकारी भी देगी। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए एक अच्छे नागरिक का परिचय दें और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी पहलुओं का पालन करें। वही इस कार्यक्रम में सदर प्रखंड के कर्मी और परिवहन विभाग के कर्मचारियों  मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular