Wednesday, August 27, 2025
Homeखबर स्तम्भआज रांची के एक निजी होटल में इलूविया प्रोफेशनल हेयर प्रोडक्ट कंपनी...

आज रांची के एक निजी होटल में इलूविया प्रोफेशनल हेयर प्रोडक्ट कंपनी के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया

रांची : इस सेमिनार में इलूविया के द्वारा बालो के रख रखाव और इसके प्रोडक्ट की जानकारी दी गई। इस बारे में इलूविया के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आज के समय में बालो में तरह तरह की समस्याएं हो रही है जिसका प्रमुख कारण खारा पानी और अलग अलग जगहों के आर्सेनिक युक्त पानी के कारण बहुत ही समस्याएं हो जा रही है,जिसके लिए इलूविय ने खास तरह का प्रोडक्ट लांच किया है जिसका नाम है डी टॉक्स एंड हार्ड वाटर शैंपू।

बालो को किस तरह से प्रदूषण और अन्य समस्याओं से निजात पाया जाए।

इस सेमिनार में बिहार,झारखंड और उड़ीसा के मेनेजर रौशन सिंह ने बताया  पहली बार भारतीय बाजार में एक भारतीय  प्रोफेशनल प्रोडक्ट मार्केट में आया है।

अभी तक जितने भी सलून या पार्लर में प्रोडक्ट उपयोग किया जाता था वो सब इंटरनेशनल होते थे ये पहली बार है जब इंडियन ब्रांड के साथ बहुत ही अच्छे प्रोडक्ट मार्केट में आए है,जिसका बेहतर रिजल्ट दिख रहा है।

झारखंड मेनेजर प्रत्युष शशांक पाठक ने बताया  इलूविया का प्रोडक्ट मार्केट में बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा है,और आने वाले समय में ये इंटरनेशनल मार्केट में अपनी छाप छोड़ेगा।

इस सेमिनार में अबोध कुमार,पूनम सिंह,आराधना,पंकज सिंह,दीनदयाल बर्नवाल उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular