रांची : लोकसभा चुनाव मे सीट शेयरिंग को लेकर राजधानी दिल्ली मे शनिवार को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की एक अहम् बैठक होनी है। इसके लिए झामुमो नेताओं का एक दल आज दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस दल मे झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य, मंत्री चम्पाई सोरेन और बिनोद पाण्डेय शामिल हैं। दिल्ली रवाना होने से पूर्व बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत मे सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि कई राज्यों मे हमारा मजबूत संगठन है, और इन सभी राज्यों मे सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी।